झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे समावेश संख्या के द्वारा गात महीनों में झाबुआ जिले मे समर केम्प चलाया गया था जिसका उधेश्य था की जिस तरह से पिछले सालो मे कोविड के करण जो बच्चों मे लर्निंग की कमी आई हे उसे पुरा करने के लिए युनीसेफ के माध्यम से झाबुआ जिले मे सभी जगह समर केम्प के माध्यम से उस को पुरा किया जा सके । उसी को देखते जो मास्टर ट्रेनर ओर जो ग्राम सेवक के रूप मे इस संस्था के साथ जुड़ कर इस केम्प को चलाया गया था उनका सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे जिले से पधारे शिक्षा विभाग से डीपीसी, बीआरसी, ओर जिला समन्वयक धुलेश्वर जी खंडवा से नीलकंठ जी देवास से शाखिर पठान जी डीआरजी शिक्षक पंकज दास बैरागी, जीतेन्द्र मालवीय जी समन्वयक मास्टर ट्रेनर ओर ग्राम सेवक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए