झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 03 अगस्त, 2022 जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर झाबुआ में आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को ई-कॉपिंग (ऑनलाईन सर्टिफाईट प्रतिलिपि) की सुविधा का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर माननीय महोदय द्वारा कहा गया कि आज खुशी का दिन है कि ई-कॉपिंग का शुभारंभ हो रहा है जो कि अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से आह्वान किया कि वे ई-कॉपिंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और जो भी पक्षकार उनके पास आते है उनसे भी ई-कॉपिंग का उपयोग करने के लिए कहे। जिससे अधिवक्ता एवं पक्षकारों का न्यायालय में आने-जाने वाले समय एवं धन की बचत होगी। ई-कॉपिंग के माध्यम से अधिवक्ता एवं पक्षकार घर बैठे ही ई-कॉपिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने केस की प्रतिलिपि ई-मेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ऑनलाईन सर्टिफाईट प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु इस लिंक (जजचेरूध्ध्उचीबण्हवअण्पदध्कवबब) पर क्लिक कर ई-प्रतिलिपि हेतु ऑनलाईन आवेदन करन सकते है। जिसका शुल्क नियमानुसार देय करना होगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्रीमान महेन्द्र सिंह तोमर, प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी, जिला न्यायाधीश श्रीमान संजय चैहान, श्रीमान भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय पाल सिंह चैहान, रवि तंवर, सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमती पूनम सिंह,अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।