ट्रेन 26 सितम्बर को प्रातः 8ः20 बजे मेघनगर आयेगी एवं मेघनगर से रवाना होगी।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में द्वारका से सोमनाथ यात्रा दिनांक 25 सितंबर से 01 अक्टूबर हेतु कुल 221 सीटें आवंटित की गई थी। यात्रा मेघनगर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी। यात्रा में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची दिनांक 19 सितंबर को कार्यालय जिला पंचायत झाबुआ से जारी कर दी गई है। यात्रा में 197 आवेदक शामिल होंगे इसके अतिरिक्त 4 अनुदेशक सहित 201 यात्री की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए ट्रेन 26 सितम्बर को प्रातः 8ः20 पर मेघनगर आयी थी। ट्रेन मेघनगर से प्रातः 8ः25 पर रवाना हुए। ट्रेन दिनांक 26 सितम्बर को रात्रि 10ः30 बजे द्वारका पहुचेगी। दिनांक 28 सितम्बर को रात्रि 9 बजे द्वारका से निकलेगी।
इस दौरान पेंशन ऐसोसिऐशन के पदाधिकारी,अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा,तहसीलदार आर.एस.चौहान,सीईओ जनपद पंचायत अंतरसिंह डावर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।