Uncategorized

विकास यात्रा के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों एवं पेयजल की व्यवस्था का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

अव्यवस्था पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के आदेश दिये।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 16 फरवरी, 2023 कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने विकास यात्रा पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पीठडी के आयोजन में सम्मिलित होने के पश्चात् शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीठडी एवं आंगनवाडी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया एव व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। उसी के चलते जल जीवन मिशन के कार्य जिसमें जल के स्त्रोत आम्बापाडा तालाब का गहरीकरण, बोलासा का निरीक्षण किया। यहां पर जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्याे पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त कि एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये।

इसी बिच बोलासा छात्रावास के अधीक्षक को हटाने के आदेश दिये।

शासकीय सीनियर अजजा बालक छात्रावास बोलासा का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर 50 छात्रों के लिये व्यवस्था की गई है, किन्तु कई सीट खाली है एवं व्यवस्था अत्यन्त खराब होने के कारण छात्रावास अधीक्षक को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये एवं इनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। शासकीय माध्यमिक विद्यालय अलसीयाखेडी का आकस्मिक निरीक्षण किया बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं शिक्षकों के द्वारा पढाये जा रहे कोर्स के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

शैक्षणिक स्तर अत्यन्त खराब होने पर उपस्थित गेस्ट टीचर को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् जनजातीय बालक छात्रावास एव स्कूल रायपूरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया यहां पर चल रहे निर्माण कार्यो की व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की योजना में निर्मित किये जा रहे आवास के लिये हितग्राही श्रीमती रणदीबाई ग्राम धनपुरा ग्रामपंचायत कुडवास से रूबरू चर्चा की एवं हितग्राही को जल्दी आवास बनाये जाने की समझाइश दी। यहां पर जल जीवन मिशन के कार्यो का अवलोकन किया एवं अव्यवस्थित पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार राठौर, सीईओ जनपद पंचायत राजेश दीक्षित, एसडीओ पीएचई डावर, बीईओ राकेश यादव, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती प्रियका अग्रवाल, परियोजना अधिकारी महिला बालविकास सुश्री इशिता मसानिया आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *