
पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
विधानसभा क्षेत्र भृमण के दौरान सेगांव ब्लॉक के ग्राम रसगांव, मालपुरा,खोलगाव,में बारिश की लम्बी खेंच और तेज धूप के चलते नष्ट हुई फसलों का ओचक निरीक्षण किया किया एवं नागलवाड़ी मायक्रो उदवहन सिंचाई से जो पानी नदी नालों व तालाबो में छोड़ा गया है उसमें भी जगह-जगह पाइपलाइन की टूटफूट व अन्य कारणों से कइ जगहों पर पानी नही पहुच पा रहा है उसके सुधार हेतु संबधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की ।
किसानों की सोयाबीन व मक्का की फसल लगभग पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है यही हाल पूरे क्षेत्र का है ।
क्षेत्र सहित पूरे जिले के मेरे अन्नदाता किसान भाइयो की हालत दयनीय है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने विपक्ष में रहते हुए चालीस हजार रु. प्रति हेक्टयर मुआवजे राशि की बात कही थी अतः मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan जी से मेरा अनुरोध है कि आप ही के कहेनुसार जल्द से जल्द सर्वे कराया जाकर राहत राशि किसानों को दी जाए











