योगेश गिरोटिया की रिपोर्ट
जबलपुर का होम साइंस कॉलेज देखते ही देखते बन गया अखाड़े का मैदान जी हां 100 से ज्यादा छात्राओं के फेल होने से गुस्साई छात्राओं ने किया कालेज में घेराबंदी और तालाबंदी छात्राओं का आरोप है कि हुआ पूनम मूल्यांकन की बात रख रहे थे उनकी बात नहीं सुनी जा रही इस पर कालेज प्रबंधन ने पुलिस भी बुलाई पुलिस और छात्राओं की जमकर धक्का-मुक्की हुई इसमें छात्राओं ने पुलिस को हाथ ना लगाने की हिदायत दी और कहा महिला पुलिस को बुलाया जाए देखते ही देखते माहौल इतना खराब हो गया कि 4 थानों की पुलिस कालेज परिसर में बुलानी पड़ी जब पुलिस ने छात्राओं को हाथ लगाया तो पूरे कालेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई