झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावाद प्रभारी मंत्री जी के द्वारा आज दिनांक 26/08/22 को गांव झकनावदा मे नविन ठप्पा तहसील का लोकार्परण किया जाना था। जिसकी सूचना जिला जन सम्पर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनका 5:30 पर पेटलावाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी पंचायत जहा पर ठप्पा तहसील का लोकार्परण किया जाना तय किया गया था। लेकिन किसी कारण के चलते उनका दोरा निरस्त कर दिया गया। लेकिन उसकी सूचना भी नहीं दी गई।
पेटलावाद मे ही शिलालेख रख कर झकनावदा ठप्पा तहसील का कर दिया लोकार्परण।
जनता करे सवाल? क्या कारण था की इस क्षेत्र में प्रभारी मंत्री जी को आने नहीं दिया जबकी सभी जानते है की यहा की टूटी फूटी सड़के ओर गांव की पंचायत, पंचायत की समस्या को लेकर ग्रामीण लोग उनसे मिलकर किसी प्रकार सवाल ना कर ले। क्योकि यहा की समस्या को लेकर कई बार आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। सीम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई है। फिर भी समस्या ज्यो की त्यो बनी हुई है। जिला कलेक्टर महोदय को इसके बारे मै भी जनसुनवाई और ऑफिस मे जाकर आवेदन दिया गया उसके बाद भी सरकार ओर प्रशासन इतना भर्ष्टाचार मे विलुप्त हो चुका है। की किसी प्रकार की कार्यवाही करने मे असमर्थ है। यहा तक की जो सत्यता से पत्रकारिता कर गांव के हित को देखते हुए खबर प्रकाशित करते हे उस खबर कर भी इन अधिकारियों को कोई असर नहीं होता हैं। आँख बंद कर अपने दफ़्तरो मे बेठे रहते हैं। और जब किसी अधिकारी का दोरा होता हैं तो जहा कार्य पूर्ण होता है वही दोरा कराकर इतीसी प्राप्त कर ली जाति है और आये अधिकारी भी उनको प्रतिष्ठा सम्मानित प्रमाण पत्र देकर निकल जाते हैं।