नीमच जिरन पुलिस – पशु आहार के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचूरा पकड़ा |
प्रकरण में जप्त डोडाचुरा देने वाला आरोपी गिरफ्तार जप्त शुदा माल :- (1) 01 क्विंटल 11 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रक नम्बर MP44HA0420 मय 340 कट्टे पशु आहार के कुल किमती 2097000 रूपये
गिरफ्तार आरोपी (1) श्यामलाल पिता प्यारचन्द्र मेघवाल उम्र 28 साल ग्राम बाँसखेड़ा थाना जीरन जिला- नीमच |
संक्षिप्त विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 26.08.2021 को वाहन चेकिंग के दौरान घटना स्थल राणाजी के ढाबे के सामने जीरन प्रतापगढ़ आम रोड़ पर चेकिंग करते आरोपी दशरथ सिंह व सुमित उर्फ अभिषेक के संयुक्त कब्जे वाले ट्रक नम्बर MP 44 HA 0420 में पशु आहार के कट्टों के निचे भरे 05 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में भरे 01 क्विंटल 11 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 222000 रूपये एवं ट्रक नम्बर MP 44 HA 0420 किमती 1500000 रूपये व मोबाईल विवो कम्पनी का किमती 17000, ट्रक में भरा पशु आहार 340 कट्टे किमती 360000 को जप्त कर थाना जीरन पर अपराध क्रं. 224 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी दशरथ सिंह से पूछताछ करते उक्त डोडाचुरा अन्य आरोपी श्यामलाल पिता प्यारचन्द्र मेघवाल उम्र 28 साल ग्राम बॉसखेड़ा थाना जीरन जीरन जिला नीमच के द्वारा उपलब्ध कराना बताया था जिसे प्रकरण में आरोपी बनाया गया था उक्त आरोपी श्यामलाल मेघवाल घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसे अथक प्रयास कर दिनांक 29.04.2022 को गिरफ्तार किया गया।