
दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
दलोदा थाना पुलिस ने गुरुवार रात एक लोडिंग पिकअप वाहन से करीब ढाई लाख की कीमत का एक कुंटल 20 किलो मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है पुलिस द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया पुलिस ने डोडा चूरा भरी पिकअप को बरामद किया है
दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जाने वाली है मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने फोरलेन हाईवे भावगढ़ लाला खेड़ा फटे के निकट शुक्रवार की सुबह एक पिकअप क्रमांक एमपी 14 जी 3821को रोकने की कोशिश की इस पर वाहन चालक ने तेजी से वाहन चलते हुए भागने लगा पुलिस के पीछा करने पर पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां छोड़कर मौके से फरार हो गया पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को प्लास्टिक के कट्टों में भरे एक कुंटल 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला जिसकी कीमत 2 लाख रुपए 40 हजार रुपए बताई जा रही है वाहन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लग रही है आगे की जांच जारी है
