झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
रायपुरिया मे आज दिनांक 7 दिसंबर 2022 को झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा रायपुरिया थाना क्षेत्र का दौरा किया गया। जिसमे उन्होंने ग्रामीणों से जनसंवाद के माध्यम से बात चित करते हुए उनके हाल-चाल जाने ओर उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधिक मामलों की जानकारी मांगते हुए चर्चा की गई। ओर एसपी सवाब का सरल स्वभाव के चलते ग्रामीणजन भी काफी उत्सुकता से उनसे चर्चा करते रहे। जब ग्रामीणों से पूछा आपके गांव में कहीं कोई दादागिरी गुंडागर्दी तो नहीं करता अगर करता है तो हमें बताइए हम उनके ऊपर कारवाही करेंगे। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को अगर गाड़ी चलाने के लिए मोटरसाइकिल देते हो तो उन्हें यह समझाया करे कि गाड़ी बड़ी ही सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाएं साथ ही बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएं। जिससे की आपके बच्चे सुरक्षित रह सके ओर आपके गांव या आसपास मे कोई भी अनहोनी हो जाए या घटना घटित हो तो आप लोग तुरंत 100 नम्बर डायल करें। ओर अपने नजदीकि पुलिस को सूचित करे। वह आपकी सेवा ओर सुरक्षा के लिए हमेशा उपलब्ध है। ओर यह पुलिस की अहम कड़ी है। ओर आपके गांव मे जो कोटवाल है। उनके माध्यम से ही सभी जानकारी हमें मिलती है। अगर आप सीधे तोर पर हमसे बात नहीं कर सकते तो आपके भी कोटवाल को भी जानकारी दे सकते हैं। ओर वे हमे जानकारी बता देंगे।
झाबुआ में अन्य जगह से बेहतर पेटलावद तहसील के गांव के किसान है यहां पर सभी लोग खेती के कार्य में व्यस्त रहते हैं। ग्रामीणों ने अपनी भाषा में झाबुआ पुलिस अधीक्षक से संवाद किया। इसी के चलते रायपुरिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल निनामा ने झाबुआ एसपी साहब से झाबुआ चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की मांग की गई क्योकि अधिकतर यहा पर अत्यधिक वाहनों की आवागमन होता है। जिससे यहा पर ट्रैफिक अधिक हो जाता है। अगर यह सुविधा मिल जाएगी। जिससे की यहां की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस पर झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी यहां पर ट्राफिक जवानों की जाएगी। जाते जाते ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से अपनी डायरी में उनके मोबाइल नंबर भी लिए ताकि किसी तरह की बात की जा सके। ओर ग्रामीणों के बिच यह चर्चा हुई की पुलिस अधीक्षक का कितना सरल और सहज स्वभाव है। यही बात ग्रामीणों को भा गई।
आज के इस जनसवंसाद कार्यक्रम में थान प्रभारी राजकुमार कुंसारिया एवं समस्त थाना स्टॉफ की अहम भूमिका देखी गई ओर सभी स्टाप इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहा। इसी कड़ी मे आगे चलते एसपी साहब जामली की तरफ निकल गये।