Uncategorized

आगामी कार्यक्रम को लेकर भाजपा सुवासरा मंडल की बैठक जिला महामंत्री आंजना ने

पंकज बेरागी की रिपोर्ट

सुवासरा – आगामी संगठनात्मक विषयों को लेकर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह जी आंजना ने बताया कि पार्टी द्वारा जो हमें दायित्व दिया गया है , उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और मजबूती के साथ संगठन मे काम कर संघटन के भरोसे पर खरा उतना हे। बैैठक मे पुर्व मे कीये कार्यो व आगामी कार्यक्रम की पर विस्तार से चर्चा करते हुए आंजना ने बताया की सुवासरा मंडल अंतर्गत 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रुप में प्रत्येक बूथ पर मनाना है , हर बुथ के रजिस्टर का सत्यापन करना हे। पार्टी के सभी शक्तिकेंद्र पर बेठक प्रभारी तय कर 2, 3, 4 फरवरी को बेठक कर पोलिंग पर विस्तार योजना बनाने व नये मतदाता सम्मान का भी प्लान भी कीया गया। भाजपा के 6 कलेंडर कार्यक्रम व मन की बात के मंडल, शक्तिकेंद्र व बुथ स्तरीय प्रभारी बनाने का भी बेठक प्लान कीया। दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकस यात्रा की जानकारी सभी को विस्तार से बतायी 23 मार्च शिवराज सरकार के सफलतम तीन वर्ष पुर्ण् होने पर हर बुथ पर मीठाई वितरण कर विकास कार्यो की जानकारी घर घर पहुंचाने का भी बताया गया ।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम जी परिहार ने कहा सभी को अपने-अपने क्षेत्र पर बनी बूथ समिति पर जाकर कार्यकर्ताओं से जीवित संपर्क रख केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना होगा और लाभान्वित परिवारों मैं जाकर पार्टी के विचार पहुंचाने होंगे
मंचासीन भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह जी आंजना किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विरम जी धनगर सुवासरा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह जी चौहान मंडल महामंत्री_श्याम सिंह देवड़ा मगन लाल सूर्यवंशी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ हुई , बैठक में मंडल क्षेत्र से बड़ी संख्या में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता , पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *