नीमच -: बहुचर्चित नेहा जोशी अपहरण मामले में बुधवार को डीआईजी सुशांत सक्सेना नीमच पहुंचे। जहां उन्होंने नव गठित एसआईटी टीम सहित संबंधित अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली, और कार्यवाही के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ज्ञात हो कि नेहा जोशी का मामला अब बड़े स्तर पर जा पहुंचा है जिसको लेकर आईजी डीआईजी भी स्वयं इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं।
करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में डीआईजी ने एसआईटी टीम के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही के संदर्भ में बारीकी से जानकारियां जुटाई है साथ ही कई बिंदुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।हालांकि, उक्त मामले में डीआईजी ने मीडिया से चर्चा करने से मना कर दिया परंतु बैठक के संदर्भ में एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुचर्चित नेहा जोशी के मामले को आईजी डीआईजी खुद समीक्षा कर रहे हैं, आज उसी मामले को लेकर डीआईजी सुशांत सक्सेना नीमच पहुंचे हैं, और एसआईटी टीम जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी एवं 2 सब इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी जुड़े हैं ,और उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं उसकी समीक्षा डीआईजी द्वारा की गई है और पूर्व के जो अनुसन्धान मैं क्या दिशा निर्देश है किस दिशा में कार्य करना है उस संदर्भ में चर्चा की।