Featured
FeaturedListNews

जय गुरुदेव जी महाराज के सत्संगीयों ने निकाली ग्रामीण क्षेत्रों में रैली।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

पेटलावाद क्षेत्र में जयगुरुदेव संगत जिला झाबुआ के अनुयायियों ने पेटलावद तहसील के विभिन्न गांवो व शहरों में लाऊड स्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को शाकाहारी बनाने के लिए रैली निकालकर जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वहनो पर जय गुरुदेव के नाम की झंडिया लगी हुई थी। जय गुरुदेव के नाम से दो पहिया वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी। जो की जय जय गुरुदेव के नारे लगा रहें थे। साथ ही आम जन मानस से नशाखोरी रोकने का आह्वान किया जा रहा था। इस रैली के माध्यम से उन्होंने कहा कि शराब गांजा भांग अफीम आदि नशा युक्त पदार्थ का सेवन अक्सर युवाओं में बढ़ता जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। नशा करने से शारीरिक, आर्थिक, मानसिक, नुकसान तो होता ही है साथ ही चरित्र का पतन भी हो जाता है। और साथ ही पूरा परिवार का नशे से नाश हो जाता है l उक्त वचन जिला सत्संग के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सिंगार ने कहे, साथ ही उन्होंने कहा कि नशो का त्याग करें व अंडा मछली मांस का सेवन ना करें। जीवो पर दया करें ! किसी भी जीव को हम जीवन नहीं दे सकते तो उसे मिटाने का अधिकार भी हमे नहीं है।

उक्त रैली में जिला सत्संग के उपाध्यक्ष बंसीलाल सिंगार, मुख्य परामर्शदाता हरीराम पटेल, प्रचार प्रसार मंत्री प्रभु लाल डिंडोर, तहसील प्रांत अध्यक्ष श्रीराम सोलंकी, सचिव रामलाल भूरिया, कोषाध्यक्ष रतन लाल मुनिया, साथ ही सहयोगी में धूल सिंह चरपोटा, पप्पू, दिनेश सिंगार, लालू व रामा गामड़, मडिया मुनिया, कु. आँचल, सिंगार का महत्वपूर्ण योगदान इस रेली में रहा है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *