आलोट संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट– आलोट को सफाई में नंबर 1 बनाने के प्रयास से सफाई दरोगा कुशाल दुलगज दिन प्रतिदिन नगर की गंदगी को दूर करने में पैनी नजरे रखे हुए है।आपको बता दे कि कुछ समय पहले नवीन दरोगा ने पदभार संभाला था एवम आते ही पूरे नगर को स्वच्छता में अव्वल करने का संकल्प लिया था। सहयोगी कर्मचारियों के साथ दरोगा प्रतिदिन नगर के विभिन्न इलाकों में साफ सफाई की समस्याओं को दूर करते हुए नजर आ रहे है।
जिसमे शंकर मंदिर रोड स्तिथ नाले को साफ किया गया। पंचम विहार कॉलोनी में घास की कटिंग की गई। दरगाह मोहल्ला, खुदवादी मोहल्ला, पंचम विहार कॉलोनी आदि जगहों पर फैली गंदगी को साफ किया गया। वही बस स्टेण्ड एम पी बी आफिस के सामने की लोहे की चेनल को फायर ब्रिगेड द्वारा साफ किया गया है।


































