
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
मन्दसौर:-आगामी विधानसभा चुनाव तथा वर्तमान आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के कुशल निर्देशन में आज एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में आज दलोदा पुलिस तथा आइटीबीपी जवानों ने संयुक्त रूप से दलोदा नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस तथा आइटीबीपी जवानों द्वारा आम नागरिकों से चर्चा की तथा सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान दलोदा थाना प्रभारी ऊनि संजीव सिंह परिहार ने आम जनों से चर्चा के दौरान कहा कि किसी के दबाव में आकर मतदान नहीं करें स्वतंत्र रूप से आप निष्पक्ष मतदान करें।तथा किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना करें पुलिस तत्परता के साथ आपके सहयोग हेतु खड़ी रहेगी!




























