
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने दी प्रशासन को चेतावनी – 31 मार्च तक किसानों को मिले मुआवजा नहीं 3 अप्रैल को भरेंगे जेल, हर हालात के लिए वित्त मंत्री देवड़ा होंगे जिम्मेदार, 03 अप्रैल 2023 को मल्हारगढ़ में कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय आन्दोलन
मल्हारगढ़ । विगत दिनों क्षेत्र में असमय ओलावृष्टि और बारिश से फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी थी, पूरी तरह से फल के लिए पक गई फसलों को 4 बार ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा है. जिससे किसानों की कई प्रकार की फसले खेतों में ही नष्ट हो गई है.
कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के संकट के दौर में सरकार के प्रतिनिधि और क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सिर्फ BJP नेताओं के खेतों में जाकर फोटो खिंचवाने की रस्म पूरी कर प्रशासनिक अमले के साथ एक दिन की नौटंकी की गई, किसानों का दर्द आज भी जो का त्योह है, क्षेत्र में कई गाँव ऐसे है जहाँ शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा सर्वे के लिए नहीं पहुचा है, और जहाँ गए तो वहां वास्तविक नुकसान का आकलन करके के बजाए सिर्फ खाना पूर्ति की गई. सर्वे हेतु कांग्रेस द्वारा कई बार प्रशासन से अनुरोध किया लेकिन उन्होंने किसानों के दर्द को अनदेखा किया.
इस संकट भरे समय में किसान फसल नष्ट के सदमे से बाहर नहीं निकले कि सरकार ने उनकी मदद के बजाएं बैंक वसूली का फरमान जारी कर 28 मार्च तक राशी भरने का आदेश जारी कर दिया, किसान विरोधी सरकार का यह कृत्य बताता है कि शिवराज सरकार को किसानों की चिंता नहीं है वो सिर्फ किसानों के हमदर्द बनने का ढोंग रचती है. वित्त मंत्री जी कहते है कि मैं किसानों के हर दुःख दर्द में साथ खड़ा हूँ लेकिन आज दुख के समय में साथ तो क्या दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे है, आज जिस समय मुआवजा देकर उनकी मदद करना चाहिए उस वक्त उल्टा बैंक वसूली कर किसानों को खून के आंसू रुलाने पर मजबूर कर रही है. जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विजेश मालेचा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसानों के दर्द भरे समय में साथ है और उनके लिए न्याय हेतु संघर्ष करेंगे, मुआवजे की जो प्रक्रिया सरकार ने शुरू की वो कागजों में ही सिमट कर रह गई उस पर अमल होकर 28 मार्च तक किसानों को कमलनाथ सरकार की तर्ज पर मुआवजा मिले अन्यथा कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ट द्वारा 3 अप्रैल को मल्हारगढ़ विधानसभा के मुख्यालय मल्हारगढ़ में विशाल विधानसभा स्तरीय तहसील कार्यालय का घेराव एवं जेल भरो आन्दोलन किया जायेगा.

























