EducationFeaturedListNews

मलखब प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी

आज संभाग स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के लिए दलोदा मलखंब प्रशिक्षण केंद्र जो जिला मलखंब संघ मंदसौर एवं खेल युवा कल्याण विभाग मंदसौर के सहयोग से संचालित किया जाता है जिसमें आदर्श ग्राम पंचायत धुंधडका नवीन मलखब प्रशिक्षण केंद्र एवं आस-पास के गांव
बानीखेड़ी एलची दलोदा रेल मोरखेड़ा दलोदा नईखेडी
निंबाखेड़ी आकया धमनार एवं आदिम जाति कल्याण विभाग दलोदा के सीनियर छात्रावास के खिलाड़ी अलीराजपुर झाबुआ बड़ावदा मेघनगर आदिवासी क्षेत्र के खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जाता है मलखंब प्रशिक्षण केंद्र से जो ग्रामीण प्रतिभाए उभर के सामने आई है उनके नाम इस प्रकार हैं बालिका वर्ग ऋशिका सिसोदिया कृष्णा सिसोदिया,
पूर्वा शर्मा ,प्रिया देवड़ा , वंदना बोरीवाल
बालक वर्ग सचिन चौहान, महेंद्र प्रताप सिंह
अरुण वर्मा ,महेश राठौड़ ,देवराज सिंह इन चयनित खिलाड़ियों को हरफूल पहनाकर आशीर्वाद प्रदान इनके उज्जवल भविष्य की कामना की उपस्थित श्री ईशवर लाल जी पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कन्हैया लाल जी यादव उप निरीक्षक दलोदा चौकी द्वारा खिलाड़ियों बालक बालिकाओं शालेय संभाग स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता जो उज्जैन में 15 से 16 सितंबर तक आयोजित होगी इन प्रतिभावान खिलाड़ियों का पुष्प माला से सम्मान कर आगे ऐसे ही मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व कर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं युवा नेता भानु प्रताप सिंह जी सिसोदिया एवं जिला मलखंब संघ अध्यक्ष आशीष जी गुप्ता उपाध्यक्ष दशरथ गहलोत बंसी लाल माली तथा नंदकिशोर जी प्रदीप खारोल जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती प्रियंका प्रजापति गोपाल जी धनगर अनुनीया कुलकर्णी मैम मयूर सिंह राठौड़ मुकेश भटेवरा खान मैडम और जिला मलखंब संरक्षक प्रदीप जी भाटी तथा आदर्श ग्राम पंचायत धुंधडका सरपंच श्री लोकपाल सिंह सिसोदिया शिवशंकर धाकड़ यशवंत माली विष्णु पाटीदार महेश जी कुमावत आदि यह जानकारी जीवन माली मलखब प्रशिक्षक दलोदा द्वारा दी गई एवं मलखब प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *