Uncategorized

दिव्यांग कर्मचारी से नाला साफ कराने को लेकर नगर पंचायत कर्मचारी को कलेक्टर कार्यालय अटैच किया |

पंकज बेरागी की रिपोर्ट

सुवासरा (नि.प्र.) दिनांक 16 मार्च को नगर परिषद सुवासरा के दिव्यांग कर्मचारी मनोहर लाल पोरवाल से सहायक राजस्व निरीक्षक गोपाल माली द्वारा मेला ग्राउंड के रास्ते का गंदा नाला साफ करने को कहा गया जिसे मनोहर लाल पोरवाल द्वारा नाला साफ करते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसको लेकर दिनभर सोशल मीडिया में चर्चा होती रही और दोपहर बाद पोरवाल समाज एवं सुवासरा नगर वासी समाजसेवियों ने दिव्यांग के साथ इस तरह का कृत्य कराने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहायक राजस्व निरीक्षक गोपाल माली के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करी इसको लेकर दिनभर चर्चा का विषय बना और भाजपा नेताओं ने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी और पोरवाल समाज के आक्रोश से अवगत कराया वही 17 मार्च की शाम 7:00 बजे श्री हरदीप सिंह डंग ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिया गोपाल माली को सुवासरा नगर परिषद से तत्काल अन्य स्थान पर अटैच करने का आदेश दिया , सी.एम.ओ के विरूद्ध भी कार्यवाही का आश्वासन समाज जनों को दिया इसके बाद समाज जन नगरवासी संतुष्ट हुए उल्लेखनीय है कि गोपाल माली का स्थानांतरण अटैचमेंट खबर सुनते ही सभी में खुशी की लहर छा गई इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरूलाल डपकरा , भाजपा नेता अशोक धनोतिया , न.प. उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील मान्द्लिया, पूरनमल चौधरी , अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बलराम परिहार , सभापति व पार्षद गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
क्या कहते हैं अधिकारी
गोपाल माली को मंदसौर जिला कलेक्टर कार्यालय में अटेच करने का आदेश आ रहा है और कल रवानगी दे दी जाएगी –
संजय सिंह राठौर
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत सुवासरा

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *