झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे आये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यहा पर आने से पहले झाबुआ के एसपी को हटाया उसके बाद यहा से जाने के बाद झाबुआ जिले के कलेक्टर को भी हटा दिया। क्या कारण था की जिले के इन दोनो अफसरों को हटाए जाने के पीछे क्या मकसद है। एक तो झाबुआ जिले के एसपी को छात्र छात्राओ के साथ गलत बात करने पर हटाया गया तो झाबुआ जिले के कलेक्टर को भी हटाया गया है। सुनने मे आया है की किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होती थी ओर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया था इस करण से हटाया गया है।

कई शिकायते थी सीएम हेल्प लाइन पर भ्रष्टाचार को जिला मगर कभी उनकी सुनवाई नही की गई
झाबुआ जिले के कलेक्टर हमेसा से सुर्खियों में नजर आ रहे थे लेकिन आज हो हि गया फैसला कहने को तो बहुत है मगर झाबुआ कलेक्टर किसी प्रकार से एक्शन मोद मे नहीं आये उनके हि अधिकारी उनके निर्देशों की अवेलना करते नजर आये मगर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की ओर हमेसा से एक हि तेहसील रामा को हि नजर मे रखा बकी की तेहसील मे क्या चल रहा है कभी ध्यान हि नहीं दिया जिसके चलते ग्रामीणों मे आक्रोश था ओर करते रहे सीएम हेल्प लाइन उसके बाद भी कलेक्टर महोदय को नजर नही आई ओर करते ईहे कार्य लेकिन दर आये दुरुस्त आये के मुताबिक आज झाबुआ कलेक्टर को भी हटा दिया गया।
अब देखते हैं की झाबुआ जिले के नाये कलेक्टर के रूप मे जानता किसे देखेगी ओर वह किस प्रकार से झाबुआ जिले की छः तेहसिलो को कवर कर पाते है।