Crime NewsFeaturedNewsWorld News

सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत का तत्काल निराकरण करें -कलेक्टर

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 14 जुलाई 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा सीएम हेल्पलाइनों के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक दिनांक 13 जुलाई को सायं आयोजित की गई थी। जिसमें श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण जिस भी विभाग को प्राप्त होते है। उसका तत्काल निराकरण एल-1 पर ही किया जाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त मांग आधारित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में आवेदक द्वारा की गई मांग किस तरह निराकरण किया जा सकता है। स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करें। शनिवार तक सभी सीएम हेल्पलाइन का निराकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर निराकरण करे।अधिकांश शिकायतें एवं मांग मनरेगा, पीएम आवास, पंचायत राज, पीएम सडक, संबंल योजना, संस्थागत वित, पीएचई, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग की प्राप्त हो रही है। गम्भीरता से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।


मिश्रा ने सिकलसेल एनिमीया की नियमित जांच एवं गर्भवति माताओं की नियमित जांच के लिए अभियान चलाकर शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त बच्चों को समय पर टीकाकरण एवं जांच की कार्यवाही नियमित एवं समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। 25 जुलाई तक यह कार्यवाही पूर्ण हो। उर्जा साक्षरता एवं वायु दुत एप में अपना रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय रूप से करे। सभी जिला अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष ध्यान देकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 18 जुलाई को थ्रो सीड बॉल कैम्पीयन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए वन विभाग, उद्यान विभाग एवं जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपना योगदान देंगे। जिले को हरा-भरा बनाने में आपका संकल्प आवश्यक है। तिरंगा अभियान के अंतर्गत मिश्रा ने निर्देश दिए कि दिनांक 11 से 17 अगस्त तक एक सप्ताह यह अभियान चलेगा। इसमें लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता के साथ ही हर घर में तिरंगा लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी जिला अधिकारी, कर्मचारी अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाए।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन,अपर कलेक्टर एस. एस.मुजाल्दा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, एडीशनल सीईओ दिनेश वर्मा, एसी ट्रायबल प्रशांत आर्या, जिला प्रबंधक लोक सेवा संत कुमार चौबे एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रिति संघवी,एसडीएम पेटलावद, थांदला, मेघनगर, बीएमओ समस्त, सीएमओ समस्त, सीईओ जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *