झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 15 दिसंबर 2022 मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देने व हितग्राहियों को योजनाओं के पत्रक वितरण किये गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनाडे उपस्थिति रहे बनाडे ने उपस्थित हितग्राहियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी,उक्त कार्यक्रम में श्री मति लीला पप्पू निनामा, उपसरपंच प्रकाश राठौर,अजजा मण्डल अध्यक्ष पप्पू निनामा, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रकाश चैहान,सचिव शर्मा खपेड,जीआरएस गोपाल खपेड पटवारी आलोक निनामा,सोसायटी मैनेजर तारसिंग व नगर के हितग्राही व आमजनता उपस्थित रही।