इंदौर ,
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डमी सर्वर के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ बुधवार को इंदौर में एक और प्रकरण दर्ज हुआ। नीमच जिले के जीरन निवासी एक व्यक्ति ने मामले की जांच कर रही एसआईटी को शिकायत दर्ज कराई। उससे फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दुबई में बैठे सरगना अतुल नेतनराव की कंपनी के लोगों ने संपर्क किया था। उसने खुद के डेढ़ लाख रुपए और एक परिचित युवती के 9 लाख रुपए उसकी डमी सर्वर वाली कंपनी में लगाए थे। जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ। डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि जीरन निवासी राजेंद्रसिंह की शिकायत पर फॉरेक्स ट्रेडिंग के सरगना आरोपी अतुल नेतनराव, उसकी पत्नी सोनिया, चेतन, अनिल बिष्ट, उसकी पत्नी मोनिका और साथी हरदीप सलूने के खिलाफ 10 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। इस केस में आरोपी अनिल और हरदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में एसआईटी इंचार्ज एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही जीरन निवासी व्यक्ति के केस में जेल से दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं मामले में शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम पड़ताल कर रही है।