
रिपोर्टर : योगेश गिरोटिया की खास खबर
अगले माह सीतामऊ के गांव में 7 वह 8 9 जून को सनातन धर्म के विश्व विख्यात परम पूजनीय संत श्री बागेश्वर धाम के धीरेंद्र जी शास्त्री का भव्य दरबार होना है उसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जगह-जगह आम जनता से रूबरू हो रहे हैं इसी क्रम में कल सीतामऊ के चंद्रवंशी खाती पंचायत हवेली में एक आम जनता के साथ बैठक रखी गई जिसमें कई धर्म प्रेमी जनता ने हिस्सा लिया और मंत्री जी के साथ इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए वचनबद्ध का संकल्प लिया



