सुवासरा – पंकज बैरागी
जुगल वेद द्वारा सुवासरा नगर में नव ज्योति गरबा मंडल, जय माता दी गरबा मंडल, मारुति नगर गरबा मंडल में रोज नित्य प्रतिदिन एक से एक गरबो की प्रस्तुति दी जा रही है वही बजरंगबली बालाजी मंदिर प्रांगण में नवज्योति गरबा मंडल द्वारा 47 वर्षों से लगातार आज तक 47 वा उत्सव बालाजी मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है :वहां पर रोज नए-नए गरबो की प्रस्तुति माताओं बहनों एवं बालक बालिकाओं द्वारा दी जाती है। यहां पर बुधवार को महाआरती का लाभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय जी पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश जी गोस्वामी पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा घनश्याम जी धनोतिया, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जीएस पटेल,नेपालसिंहजी ढोढर पूर्व सरपंच एवं भाजपा के नेता दिलीप कुमावत द्वारा महा आरती का लाभ लिया गया वहीं पर नवज्योति गरबा मंडल समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया इस गरबा मंडल में रोज तीन पुरस्कार सीनियर को एवं तीन पुरस्कार जूनियर गरबा नृत्य करने वाले को दिया जाता है यही गरबा प्रांगण में श्रीमती प्रियंका जी गोस्वामी ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी एवं उन्होंने इस गरबा मंडल समिति को धन्यवाद दिया एवं कहा कि शायद ही पूरे प्रदेश में इसी समिति होगी जो 47 वा नवरात्रि उत्सव महोत्सव इसी प्रांगण में लगातार मनाता आ रहा है उसके लिए मैं समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देती हूं इसी अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने भी सभी समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं समिति का आभार माना वही नवज्योति गरबा मंडल समिति के वरिष्ठ सदस्य बद्रीलाल जी मुनिया, श्याम जी जयसवाल, अशोक जायसवाल, कैलाश आर गुप्ता, महेश धनोतिया बजाज शोरूम ,पवन मुन्या,संजय डपकरा विनायक केबल डॉ राजेश पोरवाल शोलू धनोतिया अभिषेक डपकरा, विशाल पोरवाल राजेंद्र धनोतिया एवं मातृ शक्तियों में श्रीमती रीना शर्मा, वर्षा हरवानी, राधा धनोतिया ,वर्षा गुप्ता ,संगीता धनोतिया ,साधना राठौर, हेमा मुनिया अर्चना रत्नाव़़त, नीलम धनोतिया पायल मादलिया, सलोनी जैन, संगीता जायसवाल, उषा सेठिया, अनीता रतनावत ,अर्चना मुजावदीया, सारिका शर्मा ,शमा धनोतिया, ज्योति सोनी, एवं समिति के सभी सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित थी वही कार्यक्रम का रोज सफल संचालन भाई संजयडपकरा विनायक केवल द्वारा किया जा रहा है