इनामी अपराधी शमी अल्लाह पुत्र नसरूल्लाह खान ३० वर्ष निवासी , मोहन टॉकीज के पास कुमहरबड़ा खरगोन , गिरफ्तार ।
**आज शाम १५५० बजे खलताका एवम बालसमुद के पास से लिया हिरासत में ।
** जिला दंडाधिकारी खरगोन ने जारी किया था NSA के तहत वारंट ।
**थाना कोतवाली के बलवा ,मारपीट आगजनी संबंधी दंगे के अपराध में चल रहा था फरार ।
**पुलिस अधीक्षक खरगोन ने जारी कर रखा था १०००० का नगद इनाम ।
**एनएसए वारंट में गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल।
**एनएसए वारंट जारी होने के बाद एक विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर लिया हिरासत में।