मंगलवाड़
इडरा पंचायत के अरनेड इडरा नेगडिया पंचायत के ग्राम सेवा सहकारी समितिके अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को हुआ । जिसमें भाजपा समर्थित निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बने। तथा पहले से सभी बारह वार्ड मेम्बर भी भाजपा समर्थित निर्विरोध बने थे । भाजपा नेता व पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इडरा की ग्राम सेवा सहकारी समिति में पिछले कई वर्षों से भाजपा का कब्जा है वो इस बार भी बरकरार है । अध्यक्ष अम्बा लाल लोहार व उपाध्यक्ष देवीलाल शर्मा छापरी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि ये संगठन की जीत है । इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, इडरा सरपंच सीमा देवी बारेठ ,पंचायत समिति सदस्य राजमल खटीक ,नेगडिया सरपंच प्रतिनिधि किस्मत गुर्जर, अरनेड से पूर्व सरपंच हरक लाल गुर्जर,मुकेश व्यास,तेजसिंह शक्तावत, कन्हैया लाल खारोल,मांगी लाल कुलमी,भेरू लाल शर्मा ,मोहन लाल लोहार,किशनगिरी, कालू लाल ,गोपाल कुलमी,भेरु लाल सुथार,हर्षवर्धन,उदयराम कुलमी,एवं कई वार्डपंच व सहकारी समिति के सभी नवनिर्वाचित वार्ड मेम्बर उपस्थित थे