दलोदा | भारतीय जनता पार्टी दलोदा मंडल की बैठक कन कन बालाजी मंदिर दलोदा पर आयोजित् हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष नाना लाल जी अटोलिया ने कहा की देश के सर्व श्रेष्ठ नेता प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमे बूथ स्तर पर पहुंचना हे ओर सेवा दिवस के रूप मे कार्यक्रम करना हे साथ हि मोदी जी के जन्मदिन के उलक्ष्य मे 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टोमर गांधी जयंती तक 17 कार्यक्रम चलेंगे बैठक् को विधायक यशपाल सिंह जी सिसोदिया ने कहा की सत्ता ओर संगठन का समन्वय एक गाडी के दो पहिये हे सत्ता के बिना संगठन अधूरा हे संगठन के बिना सत्ता अधूरी हे भाजपा की सरकारे ने अनेक कल्याणकारी योजनाये चालाई हे जिसका सभी हितग्राही लाभ ले रहे हे ओर भाजपा के कार्यकर्ता अधिक से अधिक हितगहियो को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलवाये इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह जी आजना, जिला सेवा पखवाड़ा अभियान् सह प्रभारी शिवलाल जी पाटीदार ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री गजेंद्र सिंह सिसोदिया, विनोद मालवीय, ईश्वर लाल जी पाटीदार, मनोहर धाकड़, घनश्याम जी बगगढ़, विजय जी मेहता, विकास् जी सुराणा, हेमंत जी धनोतिया, सुमित जी सेन, फतेहसिंह जी आंजना, रमेश जी धाकड़, दिनेश जी पंवार, जवाहरलाल जी पाटीदार, दुर्गालाल जी कसानिया, नंदकिशोर जी माली, विशाल जी राठौड़, हरिवल्ल्भ जी पाटीदार सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।