लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट पंकज सिंह ठाकुर
खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव निर्देश प्राप्त हुये थे की पुराने लंबित अपराधों का त्वरित निराकरण करें निर्देश प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तरूणेद्र सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोर सिंह बारिया भीकनगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिस्टान अनिल कुमार बामनिया नेतृत्व में लंबित अपराधों के निराकरण हेतु टिम एक बनाई गई प्रधान आरक्षक मनिषा सौलकी श्रीपाल सौलकी मुकेश यादव आर,दुर्गैश भारत राहुल दिपक अमित द्रारा थाना बिस्टान के अपराध कृमांक 110/23 धारा 279 भादवी एवं 4,6,9 मध्यप्रदेश गौवंश वध अधिनियम का आरोपी गुड्डू वाडिया पठान 17/5/2023 से वक्त घटना से फरार था जिसे आज घेराबंदी कर बनेर तिराहे पर से पकड़ा गया दुसरे प्रकरण में पिपलखेडा निवासी प्रणाली द्रारा थाने पहुंच कर रिपोर्ट किया पति गौतम पिता प्रकाश मंडलोई द्रारा पत्नी से कहा कि सब्जी अच्छी न बनाने पर गर्म सब्जी उसके चेहरे बदन पर फेक दिया गया जिससे उसका चेहरा जल गया