दिशा एक्सप्रेस से पंकज बैरागी की रिपोर्ट
सुवासरा (निप्र)
भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र के किसानों द्वारा क्षेत्र के विधायक महोदय को माग पत्र जो स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण देश के अंदर अनेक विषयों पर चिंतन मंथन चल रहा है ऐसे में कृषि प्रधान प्रदेश मध्य प्रदेश के किसानों एवं कृषि से संबंधित विषयों को लेकर खुली चर्चा हेतु विधानसभा का सात दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाए (हमारे प्रतिनिधि के नाते आप विशेष सत्र बुलाने की मांग रखें) जिसमें निम्न विषयों पर खुली चर्चा हो यही- निवेदन चर्चा के विषय बिजली विभाग, सहकारिता, राजस्व विभाग, जल संसाधन विभाग कृषि विभाग, मंडी एवं ग्रामीण हाट बाजार, पशुपालन, आवारा एवं जंगली पशु की स्थिति, वनांचल क्षेत्र और वनोपज की स्थिति वनवासी समाज का आर्थिक स्वालंबन आदि, तथा वर्तमान में विकास प्राधिकरण बंद करना चाहिए जो केवल योजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन का व्यापार कर रहा है उससे सस्ते भूखंड तो स्थानीय कॉलोनाइजर उपलब्ध कराते हैं। मांग पत्र सोपने के अवसर पर क्षेत्र के विधायक मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा किसानों के हित के लिए मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर चर्चा करूंगा और विधानसभा में सत्र बुलाने के की मांग रखूंगा सरकार किसान के लिए हर संभव कार्य करने में पीछे नहीं सरकार किसान हित में कार्य करने के लिए प्रतिबंध है। सरकार के पास आप सभी की ताकत है।
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी ,कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी जैविक निहालचंद पाटीदार दानु सिंह राठौड नगर मदन सिंह चौहान,उदय सिंह तवर, अर्जुन सिंह सिसोदिया, डूंगर सिंह सिसोदिया आदि किसान उपस्थित रहे उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।