Uncategorized

गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2023 अवसर पर ‘‘भारत पर्व‘‘ का आयोजन किया जा रहा है ।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 19 जनवरी, 2023 आगामी 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किये जा रहे लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के आयोजन की समस्त स्थानीय व्यवस्था के लिए निर्देशानुसार आपके जिला कलेक्टर कार्यालय के आहरण संवितरण अधिकारी को कोष एवं लेखा के सर्वर के माध्यम से 04 जनवरी, 2023 को राशि रुपये 30 हजार आवंटित की गई है। भारत पर्व अंतर्गत झाबुआ जिले के लिये कबीर गायन,भेरूसिंह चैहान, तहसील महू जिला इंदौर (07 सदस्य) (मो. 9425051590), भगोरिया लोकनृत्य, श्री गोपाल तोमर, खरगोन (10 सदस्य ) (गो 9926101632) कलाकार/दल का चयन किया गया है-
उपरोक्त कलाकारों/दल के पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान आयोजन उपरांत सीधे कलाकारों को स्वराज संख्यान संचालनालय, भोपाल द्वारा किया जा सकेगा। कृपया उपरोक्तानुसार लोक के लोक व भारत पर्व के गरिमामय आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का अनुरोध है। भारत पर्व के सफल आयोजन हेतु आवंटित राशि का तत्काल आहरण कर आयोजन उपरांत आहरित राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र भिजवाने का अनुरोध है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *