डूंगला प्रात काल संवाददाता उपखंड क्षेत्र के मंगलवाड स्थित पदमपुरा फिलिंग स्टेशन एवं श्री एलवा मां फिलिंग स्टेशन माता खेड़ा डूंगला में गौ माता में चल रहे लंप्पी वायरस की रोकथाम हेतु भामाशाह ने गौ माता के लिए लंपी बीमारी से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई किट उपलब्ध करवाया गया है।
पदमपुरा फिलिंग स्टेशन के डीलर एवं एडवोकेट कुलदीप लोहार ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को गौ माता के लिए लंपी बीमारी से बचाव हेतु क्षय होम्योपैथिक दवाई पदमपुरा फिलिंग स्टेशन भिलाखेड़ा मोरवन पर उपलब्ध है निशुल्क जो भी बंधु चाहे यहां आकर प्राप्त कर सकता है ।