Uncategorized

कार्यालय पुलिस थाना मेघनगर झाबुआ जिला म.प्र. थाना पर सट्टे की कार्रवाई की गई।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में
एसडीओपी थांदला रविंद्र राठी द्वारा अपनी टीम के साथ मेघनगर में सट्टे पर कार्यवाही की गई।

एसडीओपी थांदला रविंद्र राठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सट्टा खेलते हुए आरोपी रमेश पिता बाबूलाल बागरेचा उम्र 64 साल निवासी रतलाम तथा आरोपी मोहन पिता कमला राठौर उम्र 35 साल निवासी आमली पठार को गिरफ्तार कर 03 मोबाइल फोन 1250 Rs जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क धुत अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है
सट्टा लेने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर उन्हें भी आरोपी बनाया जा रहा है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

01 रमेश पिता बाबूलाल बागरेचा निवासी रतलाम का आपराधिक रिकार्ड 1.92/17
2.445/2017 3.233/2018

  1. 413/2021 5.393/2022
    6.276/2023 सभी अपराध धारा 4 का धुत अधिनियम
    02 मोहन पिता कमला राठौर निवासी आमली पठार अपराधिक रिकॉर्ड – 1. अपराध क्रमांक 556/2021 धारा 34a आबकारी एक्ट 2. अपराध क्रमांक 530/ 2022 धारा 34a आबकारी एक्ट 3. अपराध क्रमांक 277/2023 धारा धुत अधिनियम

सम्पूर्ण कार्यवाही मे एसडीओपी महोदय थांदला रविंद्र राठी व उनकी टीम प्रधान आरक्षक महेंद्र नायक, प्रधान आरक्षक प्रगति ग्रामड, प्रधान आरक्षक मनोहर ,आरक्षक मुकेश का योगदान रहा
कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *