Uncategorized

चुनाव से पहले भाजपा को लग सकता है झटका भाजपा के दिग्गज नेता ने निर्दलीय विधायक उम्मीदवार होने की भरी हुंकार ।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के रानापुर तहसील के भाजपा के दिग्गज नेता कई पदों पर कार्यरत रहने के बाद अब हो सकते हे दिग्गज नेता बागी जी हां हम बात कर रहे हे झाबुआ जिले के राणापुर तहसील के ढोलल्यावाड गांव के रहने वाले कलम सिंह भाबोर ने निर्दलीय उम्मीदवारी करने की घोषणा की हे ।

कलम सिंह भाबोर भाजपा के दिग्गज नेता व काफी वरिष्ठ नेता माने जाते हे । भारतीय जनता पार्टी में उन्होंने लगभग अपने जीवन के 30से 35 वर्ष दिए हे । इन पेतिश वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने भाजपा के कई पदों पर कार्य किया है व भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने मजबूत किया है । साथ ही कई बड़े नेताओं के साथ कलमसिंह भाबोर का उठना बैठना व अच्छे संबंध बताए जाते है ।

भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े पदों पर रहे कार्यरत

कलमसिंह भाबोर इन पदों पर अभी तक रहे नियुक्त
1.2003 से 2006 तक भाजपा मंडल उपाअध्यक्ष राणापुर ।
2.2007 से 2010 तक भाजपा मंडल अध्यक्ष राणापुर

  1. 2010 से 2013 तक भारतीय जनता पार्टी जिला उपा अध्यक्ष झाबुआ
    4.2013 से 2016 तक किसान मोर्चा जिला उपा अध्यक्ष झाबुआ
    5.2016 से किसान मोर्चा महा मंत्री पद पर कार्यरत रहे ।
    6 उसके बाद चुनाव में पुर जोर मेहनत कर भाजपा को जीत दिलाने में काफी मेहनत कर श्रेय पाया ।
  2. वही अपने गृह ग्राम पंचायत ढोल्यावाढ में कांग्रेस के कार्यक्रता सरपंच को हराकर स्वयं सरपंच पद पर भी रह चुके हे ।

उसके पश्चात फिलहाल किसान मोर्चा झाबुआ के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हे। इतने पदो पर कार्यरत होने के बाद कई वरिष्ठ नेताओं से संपर्क भी कलमसिंह भाबोर के संपर्क हे ।

भाजपा के बड़े नेताओं से संबंध

भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी से इनके घनिष्ठ संबंध बताए जाते हे वही माननीय राज्यपाल महोदय से भी इनका सीधा संपर्क हे वही इंदर सिंह परमार से भी कई विषयों पर इनके संवाद हो चुके हे । वही ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी कई विषयों को लेकर इन्होंने चर्चा की हे वही युवा श्रेणी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कलमसिंह भाबोर मुलाकात कर चुके हे

बड़ा सवाल

अब बड़ा सवाल यह उठता है की इतने मजबूत नेता व पार्टी के दिग्गज नेता जिन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने में जी जान लगाई वो आज क्यू कर रहे हे बगावत जब इस विषय में हमने उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया की पार्टी का निष्ठावान कार्यक्रता हु मेने अपने जीवन में पार्टी को काफी समय दिया है और पार्टी ने भी मुझपर विश्वास कर काफी पदों से मुझे सम्मानित किया हे । व कई मोको पर मेरा स्वागत व सम्मान कार्यकर्ताओ ने किया है । अभी मेने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडा था जो की दल के आधारती नही था जिस कारण मेने चुनाव में भागीदारी निभाई । तो पार्टी के कुछ नेता जिन्हे मेरा यह कदम रास नही आया और उन्होंने मेरे खिलाफ ऊपर गलत बात पहुचाई जिस करना पार्टी ने मुझे निष्कासित कर दिया ऐसी झुटी भ्रांति फैली हुई हे ।

लेकिन लिखित में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से मुझे कोई नोटिस या कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हे ।

इसलिए इस झुटी अफवाह के कारण में निर्दलीय विधायक उम्मीदवारी करूंगा और मेने तैयारिया भी शुरू कर दी है मेरे साथ पार्टी के कई नजदीकी कार्यक्रता भी जुड़े हुए । सभी मेरे अपनो के साथ मिलकर में पूरी कोशिश करूंगा ।

पढ़े कलमसिंह भाबोर द्वारा व्हाट्सअप पर जो सूचना शेयर की हे वह लेटर

आप सभी कार्यकर्ताओं को सूचना आगामी 2023 विधानसभा मैं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193 से किसी पार्टी समर्थित दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगा या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मेरा मन बनाया गया है समय कुछ ज्यादा नहीं बचा है लेकिन मेरे साथ जो भारतीय जनता पार्टी ने किया है वह सही नहीं है क्योंकि मेरे द्वारा विभिन्न पदों पर रहते हुए भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है भाजपा रानापुर मंडल के उपाध्यक्ष भाजपा रानापुर मंडल के अध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत ढोलियावड का सरपंच रहते हुए भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में मैंने काम किया है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दल आधारित नहीं था जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 6 से चुनाव लड़ने के कारण मुझे पार्टी सदस्यता से निष्कासित किया गया है जो मेरे साथ हो रहा है वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भी होगा क्योंकि वरिष्ठ नेताओं और संगठन के द्वारा बिना सोचे समझे यह निर्णय लिया गया है जिसके कारण अब मेरे मन में विचार आया है कि आगामी 2023 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193 से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास यह नारा है भाजपा में पूर्व भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री कलम सिंह भाबोर जिला झाबुआ मध्य प्रदेश

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *