तांडव सेना के द्वारा दिये ज्ञापन मे जो हिन्दु लड़के के साथ हुई घटना के सन्दर्भ मे सभी संबधित अपराधियों पर हुई कार्यवाही।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ धार पीथमपुर के बगदून थाने के अंतर्गत कुछ दिन पहले हुई एक घटना मे तांडव सेना द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया था। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उन अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उन पर निम्न धारा लगाते हुए कार्यवाही की। जिसको लेकर आज पुनः तांडव सेना बगदुन थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया साथ ही उनको माला पहनाकर उनका अभिवाधान किया।
यह है पुरा मामला
बगदुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दिन पहले एक हिन्दु लड़के के साथ मुस्लिम लड़को ने हाथा पाई हुई जिसमे जैसे तैसे हिन्दु लड़का वहा से भागा ओर एक घर मे गुस गया। उसके बाद उस उस हिन्दु लड़के के दोस्त आये ओर उसे थाने पर लेजाकर रिपोर्ट का कहा तो कुछ लोगो ने मना कर दिया उसके बाद उस लड़के के साथ पुनः हिन्दु लड़के को मारा था। जिसमे तांडव सेना द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था की हिन्दु लड़के की ओर से कार्यवाही की माग की जाना चाहिए। हिंदू लड़के के साथ एक दुखद घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर तांडव सेना ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे हिन्दु लड़के के साथ हुई घटना को लेकर दिया गया था। जिस पर बगदून थाना प्रभारी टीआई समीर पाटीदार ने उन मुस्लिम लोगो पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था जिसके चलते आज उन सभी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उसके लिए आज तांडव सेना के सदस्यो द्वारा थाना प्रभारी का माला पहनाकर सम्मान किया।
जिसमे तांडव सेना से मध्य प्रदेश प्रभारी विवेक सिंह कुशवाह युवा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि जैन जिला अध्यक्ष धार शुभम सोनी प्रीति रघुवंशी विकास बारवाल राजू भाई आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


























