पंकज बैरागी – सुवासरा
सुवासरा निप्र | सुवासरा नगर में स्थानीय मंदसौर रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के पास श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा विगत 9 वर्षों से सुवासरा तहसील वासियों एवं सुवासरा शहरवासियों के जन सहयोग से श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा चलाया जा रहा है उसी के तहत श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा दिनांक 28 जुलाई हरियाली अमावस्या से लेकर दिनांक 29 अगस्त भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव मनाने के साथ साथ इसका भव्य महा आरती महा प्रसादी के साथ-साथ साईं 4:00 बजे सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा श्री बालाजी मंदिर के पास इसका समापन किया जाएगा वही दूसरी ओर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी के द्वारा कल दिनांक के अगस्त वार शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे सुवासरा कांग्रेस जनों के द्वारा श्री बाबा रामापीर की मां आरती उतारी गई वही कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी तरनोद अखिल भारतीय जमीनी कार्यकर्ता आगे लाओ समिति के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज बैरागी जिला कांग्रेस के सचिव राजेंद्र सोलंकी पूर्व पंच शिवलाल श्रीमान पूर्व पार्षद के तेजु बगाडा
राधेश्याम लोहार श्री कृष्ण राम रसोड़े के व्यवस्थापक वरिष्ठ शांतिलाल पाटीदार सत्यनारायण पाटीदार हलवाई के रूप में यहां पर अपनी 9 वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं संजय सोनी रुणीजा बने सिंह दरबार रुणीजा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दे रहे हैं पप्पू व्यास जय सिंह दरबार बाबा रामापीर की प्रतिदिन आरती करवाने वाले राम गोपाल व्यास नाथू खेड़ी वाले वही ढोल बजाने वाले संजय भारत धलपट उनका विशेष योगदान रहता है वही लाइट डेकोरेशन मैं अपनी विशेष आकर्षित के साथ-साथ सजावट करने वाले राज मोहम्मद मंसूरी वही डीजे के रूप में अपनी सेवा देने देते आ रहे हैं जाकिर भाई मंसूरी प्रमोद सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा के सभी भक्तजन एवं मातृ शक्तियां भी प्रतिदिन मारती में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उक्त आशय की जानकारी श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के संचालक पंकज बैरागी पाताल लोक प्रतिनिधि सुवासरा ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।।