रायपुरिया से गजेंद्र बैरागी की रिपोर्ट
रायपुरिया निप्र | गांव रायपुरिया में कैलाश विजयवर्गीय फेन्स क्लब एवं बंटी भैया मित्र मंडल द्वारा एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है हमारी गौ माता में तेजी से जो लम्फी वायरस फेल रहा है उसकी रोकथाम एव गौ माता की सुरक्षा के लिए बंटी भैया एवं उनके कार्यकर्ता द्वारा घर पर आयुर्वेदिक दवाई बनाई गई और रायपुरिया गांव में घर घर जाकर दवाई का छिटकाव किया गया साथ ही घर घर जाकर केन में दवाई देने का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे गौमाता पर दिन में 2 से 3 बार छिटकाव किया जा सके और इस वायरस को जल्द ही जल्द खत्म किया जा सके जिसमे बंटी जी मिश्रा, सुरेश गिरी, विजय पाटीदार, प्रेम प्रजापत, राहुल कलाल , जीवन मेड़ा, मनोज बारोट, राज मालवी , गजेंद्र वैरागी, आदि उपस्थित रहे। और बंटी भैया ने बताया आगे भी ऐसे कार्य हमरा मण्डल करता रहेगा।