भारत जोड़ो यात्रा मे राहुल गांधी से हुई चर्चा….
राहुल गांधी से मिलना एक सुखद अनुभव . आशीष भुरिया
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले के युवा नेता आशीष भुरिया कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात की ओर कई मुद्दों पर बात भी हुई ….युवा नेता आशीष भुरिया नर बताया कि राहुल गांधी से मिलना एक सुखद अनुभव रहा है…साथ ही राहुल गांधी से मिलकर जो एनर्जी का संचार हुआ है वह उन्हें देखते ही बनता है।
राहुल गांधी का लगातार रोज 25 की मि चलना ओर जनता से जुड़ना इस यात्रा में कही न कही भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी देश की आवाज बनते जा रहे है वह आम जनता से लेकर व्यापारी किसान की बात लोगो से कर रहे है।