झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
कलेक्टर को बैज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया शुभांरभ
झाबुआ 7 दिसंबर 2022 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस जो की आज दिनांक 07 दिसम्बर को मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को बैज लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभांरभ किया गया। गु्रप कैपटन ईरफान अली खान (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रतलाम, मध्यप्रदेश शासन गृह (सामन्य) विभाग के पत्र भोपाल दिनांक 16 नवम्बर 2022 एवं माननीय राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय एवं गृहमंत्री महोदय के संदेश जिला झाबुआ के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस जो कि प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है इस वर्ष भी प्रदेश में 07 दिसम्बर 2022 को मनाया गया। इस हेतु लक्ष्य राशि 4,10,000 निर्धारित कि गई है।