Featured
FeaturedListNewsWorld News

अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रण किये गये हैं।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ, 23 अगस्त 2022 सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग एवं सदस्य सचिव, म.प्र. स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी के द्वारा बताया गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थांदला अगराल/मेघनगर/पेटलावद/मोरडुण्डिया जिला झाबुआ अंतर्गत सत्र 2021-22 में कक्षा 6टी से 12वीं तक अध्यापन कार्य हेतु निम्न विषयों के अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है।आवेदन प्रारंभ तिथि 25 अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31अगस्त है। अतिथि शिक्षक आमंत्रण विज्ञापन प्रारूप पीजीटी अतिथि शिक्षक भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, कॉमर्स , अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, टीजीटी अतिथि शिक्षक सा.विज्ञान, विज्ञान अन्य अतिथि शिक्षक संगीत शिक्षक, लाईब्रेरियन, फिजिकल टीचर (महिला) आर्ट टीचर आवेदन हेतु निर्धारित शर्तें निम्नानुसार है आवेदन निर्धारित प्रारूप मे सभी दस्तावेजों की प्रमाणिकरण छायाप्रति संलग्न कर निर्धारित दिनांक 31 अगस्त तक स्वयं पंजीकृत डाक द्वारा संबंधित विद्यालय (जिसके लिये आवेंदन करना है।) के कार्यालय प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय थान्दला/मेघनगर /पेटलावद/मोरडूडिया के नाम कार्यालय समय में जमा करें। निर्धारित दिनाक उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।सभी पदों हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की योग्यता अनिवार्य है। एक से अधिक पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र जमा करना होगा। प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची अनुसार अतिथि शिक्षकों का पेनल तैयार कर वरीयताक्रम के अनुसार अध्यापन हेतु आमंत्रीत किया जावेगा ।
राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने अथवा प्रतिनियुक्ति होने पर उनके विरूद्व चयनित अतिथि शिक्षक की सेवा स्वयं समाप्त होगी।राज्य शासन अथवा भारत शासन द्वारा पदों की संख्या में वृद्वि होने की स्थिति मे चयनित अतिथि पेनल में से वरीयता क्रम से ही अतिरिक्त अतिथि शिक्षक चयनित किया जावेगा। साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गए अभर्थियों को साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान की सूचना पृथक से दूरभाष पर/व्हाटसप अथवा ई-मेल आईडी से की जावेगी । अतिथि शिक्षकों को पीजीटी हेतु मासिक मानेदय राशि रूपये 27500/-, टीजीटी अतिथि शिक्षक हेतु सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, उन्हें प्रतिमाह राशि रूपये 26250/, संगीत शिक्षक हेतु 21250/-, आर्ट टीचर हेतु 21250/-, फिजिकल ऐजुकेशन टीचर हेतु 21250/- लाईब्रेरियन हेतु 26250/- प्रतिमाह निर्धारित मासिक मानदेय दिया जावेगा। विज्ञापित पदों में कमी या वृद्धि हो सकती है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संबंधित विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *