संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट– आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने बताया कि शालेय राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई जिसमें आलोट विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया की छात्रा अनिशा निम्बोला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया।
कोच एवम संस्था प्रभारी बद्रीलाल बसेर ने बताया कि समुचित संसाधनों के अभाव में भी ग्रामीण स्तर के बच्चे खेल- कूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। खेल एवम युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकरी दिलीप शर्मा, शेलेन्द्र सिंह सोलंकी, लक्ष्मण कटारा,जगदीश दाल बाटी, गौरव भेसोटा, अभिषेक पहाड़िया, विवेक मीणा, हुकुमचंद देवाल आदि ने अनिशा की सफलता अर्जित करने पर हर्ष व्यक्त किया ।