तहसील रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी
सारंगी। मामा के राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौ भी करना पड़ता है हेमाली का काम वाह मामाजी ग्राम पंचायत बाछिखेडा के ग्राम कतिजापाडा और ग्वालरुडी दौनौ गांव बाछिखेडा से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित है टि एच आर वितरण क्रता द्वारा कई महिनों से बाछिखेडा ही उतारा जा रहा है जिसकौ लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा सुपरवाइजर सौनु भुरिया कौ बताया तौ सेक्टर करडावद सुपरवाइजर सौनु भुरिया के द्वारा वाट्सएप के माध्यम से मेसेज डाल दिया की जिन कार्यकर्ता टि एच आर उठाने में तकलीफ हौ रही है वह आफिस में जाकर शिकायत करें और आज ही की एच आर उठा लौ नहीं तो में कल तक आपके ऊपर कार्यवाही कर दुगी इस प्रकार से मजबुर कार्यकर्ता 20 से 30 किलौ वज़न उठाकर 2 से 3 किलोमीटर 3 से 4 बार आना जाना करना पड़ा सुपरवाइजर के द्वारा लगातार अनेक प्रकार से कार्यकर्ता कौ मजबुर कर रखा है।