संवाददाता – अतुल वर्मा
आलोट- खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ट्रॉफी का आयोजन नेहरू स्टेडियम रतलाम में किया गया। आलोट विकासखण्ड के युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि खो-खो बालक व बालिका वर्ग में आलोट उपविजेता रहा।कबड्डी बालिका वर्ग में आलोट उपविजेता रहा। वही फुटबॉल बालिका वर्ग में भी आलोट उपविजेता रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में बालिका वर्ग 38 किलो भार वर्ग में तमन्ना सोलंकी ने प्रथम स्थान, 43 किलो भार वर्ग में करुणा प्रजापत ने प्रथम स्थान, 46 किलो भार वर्ग में निशा मुनिया द्वितीय स्थान व कशिश सोलंकी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में 42 किलो भार वर्ग में हेमन्त प्रजापत तृतीय, 46 किलो भार वर्ग में मोहित परमार द्वितीय, 54 किलो भार वर्ग में कुणाल प्रजापत द्वितीय, 63 किलो भार वर्ग में राहुल प्रजापत द्वितीय व उदय सिंह तृतीय स्थान, 69 किलो भार वर्ग में आनस खान द्वितीय स्थान रहे।
एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गोला फेंक में विशाल मेवाती प्रथम, भाला फेंक में ईश्वर सिंह द्वितीय, हाई जम्प में पवन द्वितीय स्थान, बालक वर्ग दौड़ में 1000 मीटर दौड़ में विपुल निनामा, 400 मीटर दौड़ में राहुल खारोल द्वितीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में चेतन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग दौड़ में 400 मीटर दौड़ में कशिश सोलंकी प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ में दिशा शर्मा तृतीय स्थान, 100 मीटर दौड़ में आरती पाटीदार द्वितीय स्थान व गोला फेंक में अनिशा द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष्कार समारोह में क्रीड़ा भारती अध्यक्ष गोपाल मुजावदिया, खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, बलवंत भाटी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी व जिला खेल अधिकारी रुबिका देवान ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल से पुरस्कृत किया।आलोट विकासखण्ड के विभिन्न खेलो के कोच अतुल वर्मा, गोकुल सिंह चौहान, ज्योतिलाल मईड़ा, उमेश रांगी, बद्रीलाल बसेर, अनिल प्रजापत आदि के अथक प्रयास से बच्चो ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों की सफलता पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा, जन शिक्षा अभियान परिषद के शेलेन्द्र सिंह सोलंकी, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा व महावीर व्यायामशाला के गौरव भेसोटा ने सभी को बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया है।