
मंगल देव राठौर की रिपोर्ट
पुलिस थाना अफजलपुर
म.प्र. पुलिस आपकी सेवा में
मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर,गोतम सोलंकी एवं एसडीओ ग्रामीण किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अफजलपुर दर्शना मुजाल्दे के कुशल नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विधान सभा चुनावों के दौरान स्थाई व फरारी वारन्टीयो को गिरफ्तारी करने हेतु विशेष अभीयान चलाया जा रहा है जिसके पालन मे अफजलपुर पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2014 से फरार चल रहे वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वसीम तारीक खान पिता अब्दुल नईम खान मुसलमान निवासी महीदपुर सीटी जिला उज्जैन माननीय जे. एम. एफ. सी.महोदय न्यायालय मन्दसौर के प्रकरण क्रमाक 3323/2014 धारा 279 भादवि व पशु क्रूरता अधिनियम के प्रकरण में फरार चल रहा था जो थाना अफजलपुर पुलिस टीम द्वारा वारन्टी कि तलाश एवं गिरफ्तारी करने हेतु मुखबीर तंत्र तैयार कर वारन्टी की काफी समय से तलाश की जा रही थी। वारन्टी वसीम खान वारन्टी महीदपुर सीटी में आने की सूचना मिलने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त कर तत्काल वारन्टी की तस्दीक कराई गई तथा त्वरीत कार्यवाही करते हुवे वारन्टी वसीम खान को महीदपुर सीटी मे मौके पर जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना-
प्रभारी अफजलपुर निरीक्षक दर्शना मुजाल्दे, उनि समरथ सीनम, सउनि सुरेन्द्र सिह यादव, प्र.आर. 685 जितेन्द्र, प्र. आर. 55 दिपेन्द्र सिंह, प्र. आर. 441 राकेश सिंह की उल्लेखनीय भुमिका रही है।
