Featured
FeaturedListNewsPoliticsWorld News

डोडा चूरा सूचना जारी होने के बाद किसानों में आक्रोश, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा समस्या हल करने का दिलाया भरोसा

रिपोर्ट – मोहनदास बैरागी

डूंगला – चित्तौड़गढ़ | दिनांक 14 अगस्त 2022 को विभिन्न समाचार पत्रों में डोडा चूरा संबंधी सूचना सरकार द्वारा वर्ष 2016 के बाद की समाचार पत्र के जरिये मांगी गई जिस पर किसान आक्रोशित हो उठे तथा बैठक तेली समाज नोहरा डूंगला में रखी गई जिसमें सैकड़ों अफीम किसान एकत्रित हुए तथा राज. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी से संपर्क किया जिस पर प्रकाश चौधरी द्वारा किसानों की समस्या को समझते हुए तत्काल प्रभाव से डूंगला पहुंचे जहां पर किसानों द्वारा प्रकाश जी चौधरी का नाना लाल सुथार रामेश्वर लाल कुमावत मोहनलाल शर्मा राजू तेली ने साफा पहनाकर स्वागतम अभिवादन किया तथा दुर्गेश जोशी द्वारा किसानों की डोडा चुरा नष्ट करवाने संबंधी समस्या से अवगत करवाया जिस पर प्रकाश चौधरी द्वारा किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि राज.सरकार का डोडा चूरा नष्ट करण का काम हर वर्ष नियमानुसार 31 जुलाई से पहले करना होता है परंतु सरकार द्वारा कोई डोडा चूरा तारीख से पहले नहीं किया गया जिससे आबकारी विभाग अब कोई नष्ट करने की कार्रवाई नहीं कर सकता है किसानों के द्वारा अपने खेत में संपूर्ण डोडा चूरा नष्ट कर दिया गया है प्रकाश जी चौधरी द्वारा किसानों की मांग का समर्थन करते हुए विभाग के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा किसानों को भरोसा दिलाया की किसी भी प्रकार से कोई डोडा चूरा सरकार आपसे मांग नहीं करेगी आप तारीख निकल जाने से अपनी सुविधा से अपने खेत में नष्ट कर दें मैं सीएम साहब से भी इस संबंध में चर्चा करके इस समस्या का स्थाई समाधान करने का प्रयास करूंगा किसी भी किसान को डोडा चूरा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है सी फॉर्म की पूर्ति मैं स्वयं साथ रह कर के करवा लूंगा किसानों द्वारा पूर्व एमएलए सा प्रकाश जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए सभा का समापन किया गया, सभा को मोहन लाल तेली नगर डुंगला अध्यक्ष कांग्रेस, रमजान अली, रामेशवर लाल गुर्जर द्वारा संबोधन किया गया

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *