झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 25 अगस्त 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश एवं खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 को सुबह सुबह अभियान चला कर मेघनगर में ओवरलोड गिट्टी का डंपर क्रमांक MP45H0353 को जप्त कर थाना मेघनगर की अभिरक्षा में दिया गया है। खनिज विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से झाबुआ, राणापुर ओर पारा क्षेत्रों का भ्रमण कर खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जांच में अधिकतर वाहनों में वैध अभिवहन पास होना पाए गए। कार्यवाही के दौरान रेत का ओवरलोड कर परिवहन करने पर ट्रक क्रमांक MP09 KD 4466 को जप्त कर पारा चौकी की अभिरक्षा में दिया गया है। इसके अतिरिक्त संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो बिना नंबर की टैक्टर ट्रॉली द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने पर इन्हे जप्त कर थाना राणापुर की अभिरक्षा में दिया गया है। इन सभी जब्तशुदा वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश, सुखदेव डावर तहसीलदार राणापुर, राजस्व निरीक्षक राणापुर तथा होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।