आलोट संवाददाता अतुल वर्मा
आलोट- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलोट इकाई ने नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फैली अव्यवस्थाओ के खिलाफ प्राचार्य महोदय के नाम ज्ञापन दिया एवम समस्याओ का 10 दिन में निराकरण कराने की मांग विद्यालय प्रशासन से की गई। नगर अध्यक्ष अभिषेक पहड़िया ने बताया की विद्यालय परिसर में फैली अनियमितताओ के कारण विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विद्यालय में बेंचो की कमी है जिसके कारण बालिकाएं जमीन पर बैठ कर पड़ने को विवश है। कई कक्षाओं में ब्लेक बोर्ड की स्तिथि सही नही है ब्लेक बोर्ड पर कुछ लिखने पर दिख नही रहा है, बालिकाओ के लिए शौचालय की समस्या है वहाँ साफ सफाई का अभाव है व पीने का पानी जो बोरिंग से आ रहा है वह पानी बदबूदार है व पीने लायक नही है फिर भी विद्यार्थी उसे पीने को मजबूर है। विद्यालय की और से ज्ञापन लेने पहुँचे प्रभारी सलीम एहमद खान ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखकर सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जा रहा है, ब्लेक बोर्ड की समस्या दुरुस्त कर दी गयी है वही फर्नीचर को लेकर उच्च अधिकारी से आवंटन की मांग कर सभी समस्याओं को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। नगर अध्यक्ष अभिषेक पहड़िया, नगर उपाध्यक्ष दीपक गुर्जर, नगर सह मंत्री अतुल वर्मा, रजत दुलगज, जयेश त्रिवेदी, अभिषेक परमार,हितेश मकवाना, कुशाल सिंह, नारायण सिंह प्रवीण गुर्जर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।