आलोट संवाददाता अतुल वर्मा
आलोट- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलोट इकाई द्वारा सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान के नियमित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें विद्यालय अध्यक्ष पायल योगी व विद्यालय मंत्री लक्ष्मी पटेल को बनाया गया। कार्यक्रम में आलोट नगर अध्यक्ष अभिषेक पहाड़िया, नगर उपाध्यक्ष दीपक गुर्जर, नगर सह मंत्री अतुल वर्मा, प्रवीण गुर्जर, रजत डुलगज, जयेश त्रिवेदी, रमन बैरागी, चिराग दुलगज, राहुल धनगर, लक्की जैन, सुनील सेठिया, विशाल उमरवाल, हितेश मकवाना, अभय कुँवड़िया, अभिषेक परमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



























