Featured
FeaturedListNewsPolitics

हाथीपांवा पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

जिले को हरा-भरा बनाकर प्रकृति का श्रृंगार करे -कलेक्टर
हर घर तिरंगा अभियान एवं पर्यावरण के लिए जागरूकता रेली आयोजित

झाबुआ 28 जुलाई, 2022 – जिला प्रशासन झाबुआ ,मीडिया क्लब एवं पत्रकार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में हाथीपांवा पहाडी झाबुआ पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बस स्टैंड पर फव्वारा चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के द्वारा माल्यार्पण कर हरित कावड यात्रा पौधारोपण से प्रकृति का अभिषेक यात्रा का शुभारंम्भ किया गया। यह यात्रा बस स्टेंड से होते हुए राजवाड़ा चौक के लिए पैदल निकाली गई। राजवाडा चौक पर पहुचने के पश्चात यहा से हाथीपांवा पर बाईक रेली निकाली गई। कावड यात्रा के दौरन लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से नारे भी लगाये गये। इसके पश्चात हाथीपांवा पहाडी पर लगभग 300 पौधे लगाए गए यहां पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, डीएफओ हरेसिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, एसडीएम एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, एसडीओ फॉरेस्ट श्री प्रदीप कछावा, बडी संख्या में सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संस्थाए, एनसीसी, एनएसएस, जिला अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, गुडमॉर्निंक क्लब, हाथीपांवा मॉर्निंग क्लब आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


हाथीपांवा पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कावड लेकर चले जिससे आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जाये।
राजवाडा चौक पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा लोगों को तिरंगा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ का क्रियान्वयन किया जाना है। देश वासियों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने व देश की संस्कृति,सभ्यता और इतिहास के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आप सभी देशवासियों एवं झाबुआ वासियों से अपील करता हूं कि भारतीय ध्वज के नियमों को ध्यान में रखकर अपने घरों,दुकानों, कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर तिरंगा फहराकर एवं इस अभियान का हिस्सा बने। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस रेली पर पुष्प वर्षा की गई। मुस्लिम समाज के सदर एवं पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर इस रेली का तहेदिल से अभिन्दन किया गया। जयन्त बैरागी के द्वारा इस आयोजन में हरीड्रेस पहन कर सभी को आकर्षित किया वही पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
इस दौरान वनमंडलाधिकारी वनमंडल हरेसिंह ठाकुर,अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा एसडीएम एल.एन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सीएमओ एलएस डोडिया, हाथीपांवा मॉर्निंग क्लब, सामाजिक संस्थाए,धार्मिक संस्थाए, जिला युवा नेहरू केन्द्र, एनएसएस शा. मा. वि., एनसीसी, रोटरी क्लब,व्यापारी संघ,सामाजिक महासंघ, तहसीलदार आशिष राठौर, गुडमॉर्निंग क्लब,ब्रम्ह्राकुमारीज, समस्त जिला अधिकारी, कर्मचारी,प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *