News

थाना सीतामऊ पर आज कुल 09 स्थाई वारंट तामिल।

स्थाई वारंट तामिली अभियान मे थाना सीतामऊ ने 02 चौकी साताखेड़ी टीम ने 07 स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार।
अभियान के दौरान आज दिनांक 11.03.22 तक थाना सीतामऊ द्वारा चौकी साताखेड़ी से कुल 23 स्थाई वारंटी सहित 50 से अधिक स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार |

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 01.02.2022 से चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी 
हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 11.03.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर जी के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरिया, थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ थाना सीतामऊ क्षेत्र के विभिन्न अपराधो मे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ करते हुऐ कुल 07 स्थाई वारंटीयो को 
गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । पुलिस चौकी साताखेडी द्वारा अभियान के दौरान आज दिनांक 11.03.2022 तक कुल 23 स्थाई वारंटी सहित थाना सीतामऊ द्वारा अभियान के दौरान 50 से अधिक स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है । 

सराहनीय कार्य
निरी. दिनेश प्रजापति, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, प्रआर 266 सुनिल तौमर, आऱक्षक 564 मनीष धाकड , आऱक्षक 702 विजय सिंह , सैनिक 107 बहादुरसिंह , सैनिक 261 गौपाल सिंह |

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *