EducationFeaturedNewsPoliticsWorld News

पंच-ज अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान 11 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक आयोजित किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 11 जुलाई 2022 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11 जुलाई से 25 जुलाई तक ”पंच-ज“ अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाना है। इस अभियान की शुरूआत आज दिनांक 11 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की अध्यक्षता एवं प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायबोर्ड झाबुआ सुश्री साक्षी मसीह की उपस्थिति में वन स्टॉप सेंटर एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के लगभग 50 पौधों का रोपण हुआ। पौधारोपण कार्यक्रम में सोलंकी जी ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाऐ। हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सोलंकी जी ने बताया कि पौधे हमें शुद्ध वायु देते है। पौधे मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का सहारा है। उन्होंने कहा कि बिना पेड़-पौधों के पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायबोर्ड झाबुआ सुश्री साक्षी मसीह नेबताया कि पौधों की देखभाल करके ही हम उनसे छाया व फल की उम्मीद कर सकते है। उन्होंने कहा कि केवल पौधे लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती है। उनकी समय पर देखभाल करने के साथ सिंचाई व गुड़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्र में सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर बाल संप्रेक्षण गृह अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती लीला परमार, बाल कल्याण समिति से प्रदान जैन, श्रीमति बैला, किशोर न्याय बोर्ड से गोपाल सिंह चौहान एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *